स्मार्ट फोन के जबरदस्त परफॉमेंस के कतार में वन प्लस एक अलग ही स्थान रखता है वही कंपनी के द्वारा ये आधिकारिक तौर पर Oxygen OS 15 अनाउंसमेंट कर दिया गया है इस पोस्ट में अपडेट से संबंधित सारे पहलुओं को जानेंगे।
OnePlus Oxygen OS 15 Update Date
OnePlus कंपनी के द्वारा दिवाली से पहले अपने यूजर्स के लिए बेहद ही अच्छा खबर निकल के सामने आ रहा है जिसमें OnePlus कंपनी के वैसे सारे न्यू फोन जिसमें अभी अपडेट बाकी है सबमें Oxygen OS 15 ka अपडेट देखने को मिल सकता है One Plus Company के द्वारा इसका आधिकारिक दिनांक और समय 24 अक्टूबर को शाम 3:30 को लॉन्च कर दिया जाएगा।
OnePlus Oxygen OS 15 Update Features
OnePlus का यह अपडेट डायरेक्ट Android 15 से प्रभावित होगा इसमें वो सारे फीचर के होने के संभावना है जो कि Android 15 में होने वाले है। आज कल Android 15 के सारे फीचर Google Pixel के मोबाइल में देखे जा रहे है इसलिए आप यदि Android 15 के फीचर देखना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट लिंक है पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे।
फिलहाल हमलोग अब थोड़ा देखते है Oxygen OS 15 के फीचर्स के बारे में –
OnePlus Oxygen OS 15 Animation
OnePlus जैसे हैप्टिक्स के मानने के बेहतरीन अनुभव देता है वैसे ही अब Oxygen OS 15 में animation के नए अपडेट को improve कर दिया गया है जो कि बहुत ही स्मूथ फीलिंग देगा। यदि एनीमेशन के स्पीड की बात करे तो बहुत ही फास्ट कर दिया गया है। इसमें खासकर किसी ऐप को ओपनिंग और क्लोजिंग के Animation को ज्यादा स्मूथ और फास्ट बनाया गया है।
Oxygen OS 15 Application Icon
नए वाले फोन में एप्लीकेशन icons को चेंज करने के कोशिश किया गया है, शेप वही है लेकिन थोड़ा कस्टमाइजेशन है।
Oxygen OS 15 AI Features
वर्तमान में जो भी फीचर्स है OS 15 के वो चीन में आम लोगों के बीच दिख रहा है जिसमें बेहतरीन परफॉमेंस के साथ AI chat और कुछ एनीमेशन क्वालिटी को बिल्ड किया गया है जिसमें स्क्रीन कस्टमाइजेशन में चेंजिंग दिख रहा है।
नीचे देखें OxygenOS 15 अपडेट के लिए एलिजिबल डिवाइस की लिस्ट:
– OnePlus 10 Pro
– OnePlus 10R
– OnePlus 10T
– OnePlus 11
– OnePlus 11R
– OnePlus 12
– OnePlus 12R
– OnePlus Nord 3
– OnePlus Nord 4
– OnePlus Nord CE 3
– OnePlus Nord CE 3 Lite
– OnePlus Nord CE 4
– OnePlus Nord CE 4 Lite
– OnePlus Open
– OnePlus Pad
– OnePlus Pad 2