तगड़े फीचर्स के साथ Android 15 हुआ लॉन्च, देखिए कौन – कौन से नए फीचर्स हुए है एड।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकल कर आ रही है, Android 15 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है जिसका फायदा नए फोन खरीदारों को मिलेगा। एंड्रॉयड 15 के फीचर को Google Pixel 6, Google Pixel 8 और Google Pixel series के अन्य फोन में देख सकते है जो कि Android 15 के फीचर से भरपूर है।

Android 15 Launching Date

यदि एंड्रॉयड 15 के लांचिंग डेट के बात करे तो इसको 3 सितंबर को एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) के माध्यम से लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन उस समय केवल डेवलपर्स को ही उपयोग के लिए था लेकिन अब इसे वास्तविक एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है Google पिक्सेल के सीरीज वाले फोन जिसे पिक्सल 6, पिक्सल 8 इत्यादि सब।

Android 15 Mobiles

यदि बात करें वैसी मोबाइल्स की जिसमें एंड्रॉयड 15 हो तो फिलहाल यह केवल गूगल पिक्सल सीरीज में ही दिख रहा है लेकिन आने वाले कुछ दिन में यह SAMSONG, OPPO, VIVO इन सब एंड्रॉयड फोन्स में भी आ जाएगा ।

Androide 15 Feature

एंड्रॉयड जब भी अपना कोई अपडेट लता है उसमे कुछ न कुछ स्पेशल फीचर आवश्य होता है यदि बात करे Android 15 की तो इसमें भी कुछ स्पेशल ही फीचर दिखने वाले है क्योंकि इसकी झलक Google सीरीज के Google Pixel सीरीज में दिख रहा है तो आइए जानते है क्या क्या नया नया फीचर लेकर आया है Google Pixel Series –

Private Space

Android 15 Feature में सबसे पहले यदि फीचर देखे तो वो है Private Space जिसमें कई तरह के सामग्रियों को सुरक्षित करने के ऑप्शन दिया गया है। हालांकि इसके पहले इसी प्रकार के फीचर Samsung के मोबाइल में दिया जा चुका है लेकिन Samsung में केवल किसी फाइल को सुरक्षित कर सकते है लेकिन Android 15 के इस Private Space को एप्लीकेशन के मेनू बार में दिया गया है जिसमें आप किसी एप्लीकेशन को प्राइवेट कर सकते है जो दिखने वाला एप्लीकेशन से एकदम हटकर होगा और हम किसी फाइल के अलावा अन्य सामग्री भी जैसे मैसेज नोटिफिकेशन या अप्लीकेशन को भी सुरक्षित रख सकते है।

Theft Detection Lock

Google ने अपने Android यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा लॉकिंग सिस्टम Android 15 में डेवलप किया है जिसमें यदि आपका फोन यदि कोई दूसरा लेता है तो फोन में उपलब्ध AI फोन के नए उपयोगकर्ता के मोबाइल चलने के तौर तरीकों को देखते है लॉक कर देगा मोबाइल बिना पासवर्ड के नहीं खुलेगा। हालांकि यह फीचर कोई नया फीचर नहीं है यह पहले ब्राजील में उपयोग हो चुका है लेकिन अब गूगल इसे सार्वजनिक मंच पर उतार दिया है। इससे यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाए तो चोर उसमें कुछ छेड़खानी नहीं कर सकता है। आपका डेटा एकदम सुरक्षित रहेगा।

Automatic Turn On Bluetooth

Android 15 New Versions में ब्लूटूथ के ऑटोमैटिक टर्न इन का ऑप्शन दिया गए है इसको एक सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए दिया गया है जो कि एक फिक्स टाइम पर ब्लूटूथ ऑन हो जाएगा। यह ऑप्शन सिंपल इंटरफेस में ही ब्लूटूथ ऑन ऑफ के नीचे में उपलब्ध है। यह फीचर कही न कही find My Device को ओर मजबूती प्रदान करता है।

Storage Health Cheak

अबतक के सारे Android Version में हेल्थ में मामले में केवल बैटरी के का हेल्थ चेकिंग के ऑप्शन था लेकिन इस वाले एंड्रॉयड में स्टोरेज हेल्थ चेकिंग का ऑप्शन है जिसमें आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर बैटरी के स्टोरेज के हेल्थ को चेक कर सकते है, हालांकि यह ऑप्शन पहले गूगल फाइल में था लेकिन Android 15 में यह ऑप्शन सेटिंग में डायरेक्ट दे दिया गया है।

Clear Voice Call

Android 15 अपने तगड़े फीचर के साथ एक ओर धमाकेदार ऑप्शन लाया है जिसमें आप यदि कही ऐसे जगह फंसे हो जहां की शोरगुल ज्यादा है जैसे ट्रैफिक जैसे जगह पर तो आप इस क्लियर कॉल ऑप्शन के माध्यम से Ai के ऑटो Noice कैंसिलेशन ऑप्शन को ऑन का रखे बात कर सकते है जिससे कि आपका आवाज एकदम साफ सुनाई देगा। हालांकि इस ऑप्शन में एक रिस्ट्रिक्शन है कि इसे केवल मोबाइल में 3g नेटवर्क और उसके ऊपर के नेटवर्क पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे 3g 4g या 5g पर।

Component Health Cheak

Android 15 के नए नए ऑप्शन को सहेज के लाया है जिसमें Device Diagnostic नाम के एक ऑप्शन में डिवाइस हेल्थ चेक का ऑप्शन है। जिसमें आप अपने डिवाइस के हेल्थ चेक कर सकते है जैसे डिस्पले टेस्ट, कलर टेस्ट, स्क्रीन टच टेस्ट इत्यादि सब।

Auto Vibration Control

यह एक ऐसी फीचर है को एंड्रॉयड 15 को ओर यूनिक बनती है जिसमें आपके एरिया के शोरगुल के अनुसार वाइब्रेशन को कंट्रोल करती है यदि आप ऐसे जगह है जहां कम शोरगुल है वह कम वाइब्रेशन और जहां ज्यादा है वह ज्यादा वाइब्रेशन ऑटो एनेबल्ड होता है, इस ऑप्शन को इनेबल करने के लिए आपको सेटिंग में Adaptive Vibration लिखकर सर्च करना होगा।

Pair Application Save

यह ऐसा ऑप्शन है जो स्प्लिट स्क्रीन में ओपन एप्लीकेशन को सेव कर देता है और फिर आसानी से आप जब मन तब उन दोनों एप्लीकेशन को दुबारा स्प्लिट स्क्रीन मोड़ में ओपन कर सकते है।

ऐसे ही रोचक जानकारियों के लिए बने रहिए Crazy update के साथ। धन्यवाद।।

Leave a Comment