जीबीएम कॉलेज में रेड रिबन युवा महोत्सव-2023 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ एवं  एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी-सह-रेड रिबन क्लब, गया की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रेड रिबन क्लब युवा महोत्सव-2023 के तहत आयोजित गया जिला स्तरीय रेड रिबन रील्स मेकिंग प्रतियोगिता एवं मैराथन दौड़ (महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतियोगिता दर्पण की प्रतियाँ पुरस्कार स्वरूप प्रदान कीं। इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, एनसीसी केयर टेकर अफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी और परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे माँझी उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने निम्नलिखित प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतियोगिता दर्पण की प्रतियाँ पुरस्कृत किया:

रील्स प्रतियोगिता:

  • सीयूएसबी के शिंजन चटर्जी
  • एम कॉलेज गया के अमित कुमार
  • जीबीएम कॉलेज की वंशिका कुमारी

मैराथन दौड़ (पुरुष वर्ग)

  • जगजीवन कॉलेज के राजू कुमार
  • विवेकानंद कुमार (जीबीएम कॉलेज)
  • विकास कुमार (एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी)
  • शिवम कुमार (एसएमएसजी कॉलेज)
  • अमित कुमार (गया कॉलेज, गया)

मैराथन दौड़ (महिला वर्ग):

  • जीबीएम कॉलेज की शिल्पी कुमारी
  • तान्या रैना
  • आरती कुमारी (एसएमएसजी कॉलेज)
  • प्रियंका कुमारी (जगजीवन कॉलेज, गया

जीबीएम कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया की इन सभी विजेताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से माह अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका की प्रतियाँ निःशुल्क भेजी जायेंगी। विजेताओं को प्रमाण पत्र पहले ही भेजा जा चुका है।

Leave a Comment