बालक वर्ग में गया और बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर बना राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियन

डीएसपी ने अतिथियों के साथ किया ट्रॉफी वितरण

टिकारी संवाददाता: शहर के प्रतिष्ठित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल परिसर में पहली बार आयोजित राज्यस्तरीय दसवीं बिहार स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप का समापन ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ। चार दिवसीय इस खेल महोत्सव के अंत में बालक वर्ग में गया ने चैंपियनशिप का ट्राफी अपने नाम किया। जबकि बालिका वर्ग मे मुजफ्फरपुर ने ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही। मंगलवार की सुबह बालक वर्ग का फाइनल मैच गया और मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा में गया की टीम ने 28-25 से मुजफ्फरपुर को मात दी। जबकि बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर ने जहानाबाद को 18-10 से हराकर जीत दर्ज की। इससे पूर्व खेले गए बालिका वर्ग में गया और जहानाबाद के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जहानाबाद ने गया के टीम को हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की। जबकि मुजफ्फरपुर ने सारण को हरा कर फाइनल में पहुंची। वही बालक वर्ग का सेमीफाइनल गया और जहानाबाद के बीच खेला गया। जिसमे गया ने जहानाबाद को 52-40 से पराजित कर फाइनल के लिए जगह पक्की की। जबकि चैंपियनशिप में दूसरे सेमीफाइनल का रोमांचक मुकाबला मुजफ्फरपुर और सारण के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरपुर ने दांतो काटी मुकाबला में 58-56 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की I वही तीसरे स्थान के लिए सारण ने जहानाबाद को हरा कर जीत हासिल कीI

एसोशिएशन के सचिव स्कूल प्रशासन की तारीफ

खेल प्रतिस्पर्धा के बाद आयोजित ट्रॉफी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएसपी गुलशन कुमार, स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार, ज्ञान भारती बोधगया के प्राचार्य राजीव कुमार और आरडी पब्लिक स्कूल के निदेशक विक्रमादित्य सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि खेल समागम में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विजेता और उप विजेता टीम के साथ सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। खेल प्रतिस्पर्धा में जीत-हार उसकी खूबसूरती है। वंही बिहार बास्केटबॉल के सचिव सुशील कुमार ने राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2023 के सफल आयोजन के लिए ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक रोमित कुमार और उनकी प्रशासनिक टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सचिव द्वारा एशोसिएशन की ओर से चैंपियनशिप को सफल बनाने में अहम योगदान करने वाले ज्ञान भारती के सभी कर्मियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आप सभी के बिना इतना बड़ा आयोजन टिकारी जैसे शहर में संभव नहीं था। ट्रॉफी वितरण समारोह में एशोसिएशन के गया जिला सचिव सरवर अली, संतोष कुमार, आशुतोष कुमार, रंजन कुमार, नीतीश कुमार, संतोष कुमार, देवराजन कुमार सिन्हा, नागेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, पंकज मिश्रा सहित शहर के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment