गया जंक्शन पर पकड़ा गया चोरी के मोबाइल के साथ चिरैयाटांड़ का रहने वाला विक्की

देवब्रत मंडल

स्वतंत्रता दिवस के दिन एक व्यक्ति को आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का मोबाइल और नकद रुपए बरामद किया गया है। आरपीएफ़ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि 15 अगस्त को कंट्रोल रूम में सीसीटीवी में तैनात बल सदस्य के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या एक पर एक संदिग्ध व्यक्ति पर निगरानी रखने हेतु अपराधी गतिविधि में तैनात बल सदस्यों को अवगत कराया गया। अपराधी गतिविधि में तैनात आरपीएफ गया एवं जीआरपी के बल सदस्यों द्वारा निगरानी की जाने लगी। निगरानी के क्रम में प्लेटफार्म नंबर 01 के दिल्ली छोर के फुट ओवर ब्रिज की तरफ पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। शक होने पर उसे घेर कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विक्की कुमार पांडे (24) पिता सरवन पांडे, पता पृथ्वीपुर चिरैयाटांड़ थाना कंकड़बाग, जिला पटना बताया।

जब भागने का कारण इससे पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। उसकी तलाशी ली गई तो बिना सिम का दो अदद एंड्राइड मोबाइल फोन तथा एक पर्स जिसमें 4800 रुपया पाया गया। मोबाइल फोन तथा पैसे के बारे में पूछने पर बताया कि यात्री का चोरी किया हूं। मौके की कार्रवाई करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को जीआरपी थाना गया ले जाया गया। जहां कांड संख्या 199/2024, 317 (05) भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) दर्ज किया गया। उन्होंने बताया बरामद सामान का कुल मूल्य ₹36,800 आंका गया है।

Leave a Comment