यूपी पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार, माइक से सरेंडर करने का किया अपील

टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर के रिकाबगंज मुहल्ले में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोमवार को चोरी की एक घटना के फरार आरोपी के घर सरेंडर करने का इस्तेहार चस्पाया है। गोरखपुर के राजघाट थाना की पुलिस ने ढोल बजाकर पहले लोगों को इकट्ठा किया और फिर माइक से पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किया। हालांकि आरोपी के पिता यह कहते हुए पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कि की पुत्र का इस घर से कोई वास्ता नही है। राजघाट थाना के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि कांड संख्या 105/22 के सुनवाई के तहत फास्ट ट्रैक अदालत द्वारा धारा 82 के तहत आरोपी के घर नोटिस चस्पा करने का आदेश निर्गत है। जिसके तहत आरोपी उत्तम कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। उत्तम पर सोने का जेवरात चोरी कर फरार रहने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार के साथ आरक्षी अमित यादव एवं टिकारी थाना के पुलिस अधिकारी विजय कुमार, रंजन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment