IRCTC की आड़ में निजी यूजर आईडी से रेल टिकट बनाना पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर से प्राप्त प्रबल डाटा के सत्यापन को लेकर आरपीएफ पोस्ट गया एवं सीआईबी गया के अधिकारी व स्टाफ ने लक्ष्मण सहाय लेन रोड, गया स्थित शुभम टूर एंड ट्रेवल्स नामक दुकान में रेलवे ई- टिकट के अवैध कारोबार को लेकर छापेमारी की गई। आरपीएफ के गया पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि छापेमारी की गई तो दुकान संचालक वीरेंद्र प्रसाद उम्र 44 वर्ष पिता स्व. उमाशंकर प्रसाद पता अंदर बैरागी डेल्हा थाना डेल्हा जिला गया द्वारा आईआरसीटीसी एजेंट आईडी ( WNEARBY00162)की आड़ में 06 अदद व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर सदोष पूर्ण लाभ हेतु बनाए गए 06 अदद Future ई टिकट मूल्य  Rs-13598/- तथा 04 अदद व्यतीत किया हुआ रेलवे ई टिकट मूल्य ₹ 6744/- बरामद किया गया। जिसका कुल मूल्य ₹ 20342/- बरामद हुआ। उन्होंने बताया मौके की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उनि अजय तिग्गा द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर आरपीएफ पोस्ट गया पर कांड संख्या 615/23 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया है।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Leave a Comment