
महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच। प्रखंड के इगुना बधार में 14 वर्षीय बालक का शव मंगलवार की दोपहर मिला जिसकी पहचान कोंच के यादव टोला निवासी विजय यादव के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोंच के यादव टोला निवासी विजय यादव के 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बीते सोमवार को दोपहर करीब ढाई बजे मवेशी चराने के लिए घर से निकला था जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। कहीं पता न चलने पर मंगलवार की सुबह करीब दस बजे स्थानीय कोंच पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया। दोपहर करीब एक बजे बधार में मवेशी चराने गए किसी ने इगुना बधार में शव को देखा तो परिजनों को जानकारी दी गई।
कोंच पंचानपुर मुख्य मार्ग से करीब एक किलोमीटर उत्तर दिशा में इगूना बधार के एक आहर जिसमें करीब दो फिट पानी भरा हुआ है उसी में मृत शव को देखा गया। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हाथ पैर बांध कर गला को दबाया है और हत्या की गई है। वहीं, ग्रामीणों ने कोंच नहर के पास गोह गया मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया जिससे सैकड़ों गाड़ियों की आवागमन प्रभावित हुआ। मौके पर टिकारी डी एस पी गुलशन कुमार, प्रशिक्षु डी एस पी प्रणव कुमार व थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद दल बाल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।