शिक्षक दंपति के बेटे जीवित ने IIT 2024 परीक्षा में 3012वीं रैंक प्राप्त कर लिखी सफलता की नई कहानी

गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत गुरी सर्वे गांव के रहने वाले जीवित कुमार ने आईआईटी 2024 प्रवेश परीक्षा में 3012वीं रैंक हासिल करके अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। जीवित के पिता जितेंद्र चौधरी और मां ज्योति कुमारी दोनों ही सरकारी शिक्षक हैं।

जीवित की इस उपलब्धि पर गदगद माता-पिता ने कहा, “हम बेहद खुश हैं। हमने उसकी हर संभव मदद की और हौसला बढ़ाया।” चाचा योगेंद्र चौधरी ने कहा, “जीवित हमेशा से ही मेहनती था। उसकी यह कामयाबी पूरे गांव के लिए गर्व की बात है।”

सीपीआर स्कूल के निर्देशक राजकुमार सिन्हा उर्फ कुन्नी सर ने जीवित को बधाई दी और कहा, “जीवित हमारे स्कूल का गौरव है। उसने अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया है। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

जीवित के दादा अर्जुन चौधरी और भाई जयंत भी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। गांव वासियों ने भी जीवित की सफलता पर खुशी जाहिर की है। अपनी मेहनत से जीवित ने न केवल आईआईटी में प्रवेश पाया है, बल्कि गांव और परिवार का नाम भी रोशन किया है। उनकी सफलता अब बिहार के गरीब क्षेत्रों के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद बन गई है। जीवित की यह सफलता बिहार के गरीब गांवों के युवाओं के लिए एक मिसाल है कि मेहनत करने पर कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है।

Leave a Comment