भवनपुर में एसबीआई के कस्टमर सर्विस सेंटर का शुभारंभ

टिकारी संवाददाता: प्रखंड के भवनपुर में भारतीय स्टेट बैंक की बेलागंज शाखा से स्वीकृत कस्टमर सर्विस सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। जिसका उद्घाटन एसबीआई के बेलागंज शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने अतिथियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को सेंटर खुलने से घर बैठे बैंक की सुविधा मिलेगी। पैसा जमा निकासी के लिए अब भागदौड़ एवं आने जाने की परेशानी से ग्राहकों को राहत मिलेगी। वंही सेंटर संचालक राजीव कुमार ने बताया कि हमारे प्वाइंट पर ग्राहकों को किसी भी प्रकार का जमा निकासी करने में परेशानी नही होगा। इस मौके पर अभिषेक कुमार, सुधेश्वर शर्मा, धनंजय यादव, जयनंदन शर्मा, धनंजय शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment