
कोंच। प्रखंड के काजी बीघा एवं अचूकी गांव में राजद ने मंगलवार को पंचायत स्तरीय डॉ आंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया।
बैठक की अध्यक्षता काबर के काजी बीघा में पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार दास व संचालन अशोक चौधरी ने किया। वहीं, कोराप पंचायत के अचुकी में बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव उर्फ गोरेलाल व संचालन राहुल बैठा ने किया।परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि देश में संविधान के मूल ढांचे से छेड़छाड़ की कोशिश हो रही है, जो उचित नहीं है।
केंद्र की मोदी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। विरोधियों पर निशाना साधते हुए बताया कि देश में जो केंद्र की सरकार माहौल बना रही है वह काफी चिंता का विषय है। राजद प्रभारी डॉ रामाशीष कुमार ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर का मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना किसी भी समाज की प्रथम और अंतिम नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के राजद प्रखंड अध्यक्ष दारा सिंह, काबर मुखिया पति अवधेश दास, पूर्व मुखिया कृष्णदेव यादव, धर्मेंद्र यादव, राकेश रंजन शर्मा, मो तौकीर आलम, कृष्णा दास समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
महताब अंसारी ,कोंच