नेहरू युवा केन्द्र ने सीयूएसबी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का किया आयोजन

टिकारी संवाददाता: नेहरू युवा केंद्र गया द्वारा बुधवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह ने मेरी माटी मेरा देश पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा विवि कैम्पस में पौधरोपण कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरु युवा केंद्र के सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान में मानव जीवन के लिए पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा खतरा है।

ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा लगाने और उसे संरक्षित रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। साथ ही बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि को त्याग करने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक मंतोष कुमार, सौरव शर्मा, अमन कुमार मिश्रा, मोनू कुमार, क्षितीज कुमार आदि उपस्थित मौजूद थे।

Leave a Comment