दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल ,दो की हालत गंभीर गया रेफर

कोंच। प्रखंड के परसावां टोला जंगली बीघा में शुक्रवार की रात दो पक्ष में मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए और दो लोगों को मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार परसावां टोला जंगली बीघा गांव में प्रथम पक्ष के संगम पासवान, बैजू पासवान एवं शेखर पासवान और दूसरे पक्ष से विजय पासवान, अजीत पासवान, गुड़िया देवी, मुकेश पासवान, चंदन कुमार, मानती देवी आदि लोग शामिल हैं। जिसमें चंदन कुमार, गुड़िया देवी, मानती देवी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिसमें से चंदन कुमार एवं मानती देवी को मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ने रेफर हुए लोगों को सर फटने की बात कही है। पीड़ित पक्ष स्थानीय थाना में आवेदन देने गए तो उन्हें पहले इलाज कराने को कहा गया। समाचार लिखे जाने तक मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता

Leave a Comment