
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार ,खिजरसराय
नीमचक बथानी अनुमंडल के नवपदस्थापित एसडीपीओ कमलेश कुमार नीमचक बथानी अनुमंडल के एसडीपीओ के तौर पर अपना पदभार ग्रहण कियाl। पदभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक कर अपनी प्राथमिकता से सभी को अवगत कराया। बैठक के बाद एसडीपीओ श्री कुमार के एक प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामले का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस महानिदेशक महोदय का निर्देश है कि अपराधी को दौड़ाओ नहीं तो फिर अपराधी तुम्हें दौड़ाएंगे, इसी बिंदु पर पुलिस को काम करना है और थाना क्षेत्र में छोटे-मोटे अपराधों से लिप्त रहने वाले अपराधी के साथ शराब एवं बालू कारोबारी से जुड़े माफियाओं पर अंकुश लगाएं। जब इस प्रकार के अपराधी पकड़े जाएंगे तो क्षेत्र में अपराध भी कम होगा और एक अलग संदेश समाज में जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बिना भेदभाव काम करेऔर आम लोगों का विश्वास जीतने का काम करें। सभी थाना अध्यक्षों को थाने में आने बाले हर फरियादी को सभ्य तरीके से बात करने के साथ उनके समस्याओं पर त्वरित करवाई करने के साथ प्राप्त आवेदन पर उचित जांच करने का भी निर्देश दिया गया ।