गया में खुला साइबर थाना, मगध क्षेत्र के आईजी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र क्षत्रनील सिंह,गया के कर कमलो द्वारा साइबर थाना का शुभ उद्घाटन किया गया। इस मौके वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती, नगर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। महानिरीक्षक श्री सिंह ने विधिवत फीता काटकर गया साइबर थाना का शुभारंभ किया। बता दें कि नीतीश सरकार ने इस बात की घोषणा की थी कि गया सहित बड़े शहरों में साइबर थाना खोले जाएंगे।

इसके बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर साइबर थाना खोला गया। साइबर थाना के नहीं होने से आए दिन हो रहे साइबर क्राइम की घटनाओं को लेकर संबंधित क्षेत्रों के थाना में दर्ज कराई जाती है।ऐसे में साइबर थाना के खुल जाने से अन्य थानों में साइबर अपराध से जुड़े दर्ज मामले की समयबद्ध तरीके से जांच में कांड के अनुसंधान करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को परेशानी होती है। अब जबकि अलग से साइबर थाना खुल गए हैं तो ऐसे कांड दर्ज होने से लेकर अनुसंधान और आरोपियों को न्यायालय से सजा दिलाने में काफी सहायक साबित होगा।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Leave a Comment