महताब अंसारी,कोंच

कोंच। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के 32 वें दिन राज्य सरकार के द्वारा उनकी मांगों को मान लेने पर सोमवार को लाल गुलाल लगाकर और मिठाईयां खिला कर खुशी का इजहार किया तथा ज़श्न मनाया।
आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं, आशा फैसिलिटेटरों तथा कोरियरों के चट्टानी एकता, एकजुटता और दृढ़ निश्चयता का प्रतिफल है कि सरकार मांगें मानने को मजबुर हुई है। सरकार ने मांगें मान ली है पर सरकार से सतर्क ही रहने की जरूरत है। सरकार पारितोषिक शब्द के जगह मानदेय कर प्रतिमाह 2500₹ भुगतान करने का निर्णय लिया है। पुराने बकाए की राशि एक हजार रुपए भी भुगतान करने का आश्वासन सरकार ने दी है।
पोशाक की राशि 1000 ₹ से बढ़ाकर 3000 ₹ प्रति वर्ष कर दी है। सरकार 9 सूत्री मांगों में कुछ ही मांगें मानी है। पुरा मांग को लेकर सितंबर माह में पुनः धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा। जब तक सरकार सभी मांगें मान नहीं लेती है और लागू नहीं कर देती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बता दें कि आशा कार्यकर्ता को मिलने वाली पारितोषित राशि शब्द को हटाकर मानदेय कर दिया गया है जो एक बड़ी जीत माना जा रहा है। इसमें अब मासिक मानदेय 2500 ₹ सितंबर माह से मिलेगा।