अलीपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों से लाखों की चोरी ,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

टिकारी संवाददाता: अलीपुर थानाक्षेत्र के बारा गांव में सोमवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने बन्द पड़े दो घरों से लाखो का जेवर जेवरात व नगदी ले उड़े। घटना का आभास अगले दिन पड़ोसियों को हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना पीड़ित परिवारों को दी गयी। गृह स्वामी कमलेश शर्मा के भतीजा प्रमोद शर्मा ने बताया कि गांव में उनके चाचा उमेश शर्मा और कमलेश शर्मा का अलग अलग मकान है। उमेश शर्मा परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में रहते है और कमलेश शर्मा विगत कुछ दिनों से गया में रह रहे थे। मंगलवार की सुबह प्रतिदिन की तरह मवेशी बांधने उमेश शर्मा के दरवाजे पर गये तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। छानबीन किया तो घर के अंदर कमरों का दरवाजा भी खुला था।

जिसके बाद घटना की सूचना अलीपुर थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली। इस क्रम में गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बतौर सेविका पदस्थापित कमलेश शर्मा की पत्नी सुनीता देवी अपने घर का मुख्य दरवाजा खोल अंदर गई तो उनके भी घर में चोरों द्वारा खिड़की तोड़ सेंधमारी किये जाने की बात सामने आई। जिसके बाद घटना का सफल उद्भेदन हेतु एफएसएल की टीम और स्वान दस्ता को बुलाया गया। स्वान दस्ता से पुलिस कोई सुराग हाथ नही लगा। वहीं एफएसएल की टीम ने चोरों के निशान व सुराग संबंधी साक्ष्य इकट्ठा किया। पीड़ित कमलेश शर्मा ने घटना को लेकर अलीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शर्मा के मुताबिक चोरों द्वारा घर में रखे 20-25 हजार नगदी व लाखो के जेवर जेवरात सहित कुल चार लाख का सामान चोरी हुई है। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर पुलिस अनुसंधान की जा रही है। शीघ्र ही घटना का सफल उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Leave a Comment