राजद के नवमनोनित जिला उपाध्यक्ष का टिकारी डाकबंगला प्रांगण में हुआ अभिनंदन

टिकारी संवाददाता: राजद के जिला कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर दो नेताओं को मनोनीत करने पर रविवार को स्थानीय डाकबंगला में उनका अभिनंदन किया गया। राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंटी यादव की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में नवमनोनित जिला उपाध्यक्ष अलखदेव सिंह और सुरेश प्रसाद यादव (जिप्र सदस्य) दोनो का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यकर्ताओं ने दोनो को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मिठाई भी बांटी गई।

इस अवसर पर मौजूद राजन्द नेताओं ने कहा कि टिकारी में राजद कार्यकर्ताओं की सक्रियता और पार्टी के प्रति समर्पण की देन पार्टी के जिला कमेटी में दोनो को उपाध्यक्ष पद से नवाजा जाना। अभिनंदन समारोह में डा. मुंद्रिका प्रसाद नायक, रामलखन भगत, अमरेश यादव, मनोज यादव, आनंद यादव, जगपती प्रसाद, बचन यादव, रामाश्रय पासवान आदि कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment