
कोंच: गोह गया मुख्य मार्ग पर स्थित धरहरा पुल पर अज्ञात पिकअप वाहन के चपेट में आने से नूना सवार पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पिता की मौत शनिवार को साढ़े बारह बजे हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक काबर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुष्पकांत कुमार के पिता ग्राम पड़रावां निवासी राम विजय प्रसाद (60) पिता तालकेश्वर प्रसाद कोंच बाजार से किराना सामान लेकर लौट रहे थे तभी पीछे से ही आ रही अज्ञात पिकअप वाहन ने धरहरा पुल पर जोरदार धक्का मार दिया जिससे सर में गंभीर चोट लग गई।
स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया लेकिन मेडिकल कॉलेज गया पहुंचने से पहले ग्राम जमुने के पास उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। समाचार प्रेषण तक मुआवजा को लेकर शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम किए जाने की बात हो रही थी।