डुमरिया में गुरु गोष्ठी का किया आयोजन

डुमरिया प्रखंड संसाधन केंद्र मे शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने बैठक मे बाल संसद, मीना मंच का गठन कर शीर्घ रिपोर्ट जमा करने के साथ शिक्षकों को समय से विद्यालय संचालन का आदेश दिया।छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर बिशेष बल दिया गया।अनामांकित बच्चो को नामांकन पर बिशेष ध्यान् देने की बात कही गई।बच्चों को दोपहर भोजन समय से दिया जाए।चहक प्रशिक्षण पा कर बच्चों को गणित,हिन्दी और खेल खेल मे बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया जाए।छोटे बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा मे खेल खेल और चार्ट पेपर का सहारा लिया जाए।इस अवसर पर सेम्पल कुमार,प्रभात रंजन पाण्डेय,महेश कुमार मिश्रा,बिकास राय,ज्ञान देब प्रसाद,अनुप कुमार,रिमा कुमारी,बिजय कुमार सिंह,इत्यादि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित हुए

Leave a Comment