टिकारी में महादलित परिवार के 24 भूमिहीनों को मिला परवाना

टिकारी संवाददाता: अनुमण्डल कार्यालय में टिकारी प्रखण्ड क्षेत्र के 24 महादलित परिवार को भूमि बंदोबस्ती परवाना सौंपा गया। एसडीएम सुजीत कुमार, डीसीएलआर अमित विक्रम बेनामी व सीओ मयंक शेखर की मौजूदगी में सभी परिवारों को परवाना का दस्तावेज सौंपा गया। सभी भूमिहीन परिवार को बिहार सरकार की भूमि में से 0.05 डिसमिल भूमि का परवाना दिया गया। भूमि बंदोबस्ती परवाना प्राप्त करने वाले लंगटपुर ग्राम निवासी राणा पासवान ने बताया कि परवाना विगत वर्ष 2023 के जनवरी माह में ही तैयार हो चुका था लेकिन अंचल कार्यालय की लेट लतीफी के कारण अब तक परवाना नही मिल सका था।

मामले को लेकर लोक शिकायत अधिनियम के तहत भी वाद दायर की गई थी जिसमें अंचल कार्यालय को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। विगत जून माह में अंचल अधिकारी द्वारा वरीय अधिकारियों से आदेश मिलने के उपरांत ही निर्गत करने की बात कही गई थी जबकि परवाना दस्तावेज पूर्व में तैयार कर लिया गया था। गुरुवार को कई भूमिहीन महादलित परिवार राणा पासवान के नेतृत्व में अनुमण्डल कार्यालय पहुंच एसडीएम को मामले से अवगत कराया जिसके बाद एसडीएम सुजीत कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी भूमिहीन परिवार को परवाना सौंपा। प्रखण्ड के गहरपुर ग्राम के 23 व लंगटपुर ग्राम के एक भूमिहीन को परवाना दिया गया।

Leave a Comment